PM Awas Yojana Gramin: प्यारे भाइयों और बहनों प्रधानमंत्री आवास योजना के पत्र परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट के तहत जो सर्वे किया गया था उसमें किसी टेक्निकल कारण से वह वंचित रह गए हैं तो उनको सरकार की ओर से दो दिन का सर्वे में अंतिम मौका फिर से दिया गया है।
आपको बताते हुए चलते हैं की आवास योजना प्लस 2024 मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जो सर्वे में शामिल नहीं हो पाए उन्हें अब सर्वे के लिए दोबारा अंतिम रूप से दो दिन का मौका दिया जा रहा है।
क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में ऐसे कई परिवार है जो इस योजना के पात्र हैं लेकिन किसी टेक्निकल इश्यूज की वजह से वह सर्वे में शामिल नहीं हो पाए।
और सरकार ने उन परिवारों के लिए एक बार फिर से राहत प्रदान करते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी करके कहा है,
कि जो परिवार इस योजना के लिए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे में शामिल नहीं हुए थे वह अब दोबारा इस सर्वे में दो दिन का अंतिम रूप से समय देते हुए शामिल हो सकते हैं।
वंचित रह गए थे पात्र परिवार (PM Awas Yojana Gramin)
आपको बता दें कि भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आवास प्लस 2024 मोबाइल एप्लीकेशंस के जरिए पात्र परिवारों का सर्वे करवाया था और इस सर्वे में सर्वर डाउन और ऐसी कहानी तकनीकी समस्या थी जिसकी वजह से वह पत्र परिवार इस सर्वे में शामिल नहीं हो पाए।
इस वजह से भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जो आवास प्लस 2024 एप्लीकेशंस के जरिए सर्वे में शामिल नहीं हो पाए उनके लिए दोबारा अंतिम रूप से 2 दिन का और मौका दिया है।
क्योंकि सर्वे में अपलोड करने की पहले अंतिम तिथि 15 में 2025 निर्धारित की गई थी इसके बाद ऐप पर सर्वे अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी तरीके से बंद कर दिया था और ऐसे कहीं परिवार थे जिसमें तकनीकी समस्या मोबाइल एप्लीकेशन ठप होना नेटवर्क की इश्यूज अथवा ओटीपी नहीं प्राप्त होना और माइग्रेशन और जानकारी के अभाव के कारण पत्र परिवार इस सर्वे में वंचित रह गए।
और कहीं ऐसे परिवार से जो सेल्फ सर्वे अथवा असिस्टेंट सर्वे नहीं कर पाए अथवा उन्हें इसके बारे में पूर्ण ज्ञान नहीं होने के कारण वह इस आवास सूची से बाहर हो गए तो उसके लिए अंतिम रूप से सरकार ने एक बार फिर सोचा और उनके लिए फैसला लिया।
सरकार ने लिया बड़ा फैसला दोबारा दिया मौका
सरकार को भी इस स्थिति को समझते हुए वंचित परिवारों का दर्द दिखा और सरकार ने सोचा कि क्यों ना एक बार उन्हें फिर से मौका दिया जाए तो ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 3 दिसंबर 2025 को एक बैठक ली गई जिसमें यह निर्णय लिया गया।
इस निर्णय में यह बात रखी गई कि जो परिवार इस योजना के पात्र तो है लेकिन इस सर्वे मैं शामिल नहीं हो पाए तो उन परिवारों को क्यों ना एक बार अंतिम रूप से और मौका दिया जाए और इस बात पर सहमति बनी एवं ग्राम पंचायत और पंचायत समितियां के निर्देश दिए गए कि ऐसे सभी परिवार जो इस सर्वे में भाग नहीं ले पाए उन्हें दोबारा सर्वे करवार कर इस योजना से लाभान्वित करें।
सरकार की ओर से दो दिन का और मौका
PM Awas Yojana Gramin जो परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में इस योजना में सर्वे में शामिल नहीं हो पाए उनके लिए सरकार ने फिर से दो दिन का मौका देते हुए 18 दिसंबर तक अंतिम रूप से सर्वे में शामिल होने का मौका दिया है।
और आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि शेष पात्र परिवारों को सर्वे में शामिल करें एवं सेल्फ सर्वे या एसिस्टेड सर्वे के माध्यम से केवल दो दिन के भीतर उनका सर्वे करवाया जाए और यह प्रक्रिया 18 दिसंबर 2025 तक पूर्ण रूप से करना अनिवार्य किया है।
और इसमें ग्राम पंचायत की भी जिम्मेदारियां बड़ी है और सरकार ने ग्राम पंचायत को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में सभी पात्र परिवारों का सर्वे करवरकर पत्र परिवार की पहचान करें किसी भी हाल में कोई पत्र परिवार इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए और समय पर सर्वे अपलोड करना उनकी जिम्मेदारी है।
इसी के साथ-साथ सरकार ने आम जनता के लिए भी अपील की है कि वह अपने गांव का कोई भी ऐसा परिवार जो पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पत्र है लेकिन वंचित रह रहा है तो उन्हें सर्वे में शामिल करें और आवास सूची में उनका नाम जुड़वाने को लेकर सरकार ने उन्हें भी स्पष्ट आदेश दिए हैं ।
अगर आपके आसपास भी ऐसा कोई पात्र परिवार है तो आप उनको इस सर्वे के लिए बताएं और उन्हें इस योजना से जोड़ें ताकि सरकार के दिए दिशा निर्देशों पर अपना भी योगदान बनता है और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं।



