School Holiday Declared:वर्तमान में देश भर में कड़ाके की ठंड एवं घना कोर पड़ रहा है जिसके कारण सभी स्कूली बच्चों को सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार है, जिससे वह घर में रहकर आसानी से सर्दियों का आनंद ले सके।
एवं शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान के मौसम स्थिति को ध्यान में रखते हुए बहुत ही बड़ा फैसला लिया गया है जिसके अनुसार देशभर के अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा सर्दियों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है।
जिसके अनुसार अब किस दिन से किस दिन तक छुट्टियां रहेगी इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है
देशभर के सभी विद्यालयों में अलग-अलग राज्य सरकारों के अनुसार छुट्टियां घोषित की गई है जो उत्तर प्रदेश में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रखी गई है।
जो कुल 12 दिनों की छुट्टियां रहेगी जिसमें क्रिसमस और रविवार का अवकाश जोड़ा गया है एवं 1 जनवरी से सभी विद्यार्थियों को समय अनुसार स्कूल जाना होगा एवं अधिक ठंड होने के कारण छुट्टियां के टाइम में बदलाव भी किया जा सकता है
School Holiday Declared मौसम विभाग के आवश्यक दिशा-निर्देश
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में सुबह का तापमान कुछ जिलों में पांच डिग्री से नीचे जा रहा है एवं ज्यादा कौहरा एव धुंध होने के कारण यातायात में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान में छात्रों की सेहत एवं पढ़ाई दोनों को संतुलित रखने के लिए सरकार द्वारा कदम उठाए गए हैं, एवं पिछले वर्षों के अनुसार लाखों परिवारों को राहत मिलेगी
एवं अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां भी रखी गई है जो वर्तमान में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते कौर के कारण एक्सीडेंट ज्यादा हो रहे हैं एवं बच्चों को स्कूल आने-जाने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसको देखते हुए दिल्ली एनसीआर द्वारा ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प दिया गया है, एवं बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा छुट्टियों से संबंधित रोजाना अपडेट किया जा रहा है।
छुट्टियों की लिस्ट (School Holiday Declared)
दिसंबर की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार यूपी में 7 से 14 दिसंबर और 21 से 28 दिसंबर को रविवार और 25 दिसंबर को क्रिसमस का विशेष अवकाश रहेगा इस प्रकार 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मुख्य सर्दियों की छुट्टियां रखी गई है, इन सभी दोनों को मिलकर बच्चों को 16 से 18 दोनों का अवकाश दिया जाएगा।
इसी प्रकार राजस्थान में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक रखी जाएगी।
बच्चों को छुट्टियों के दौरान घर पर पढ़ाई करते समय गर्म कपड़े पहनें एवं हेल्दी खाना खा एवं स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा।
इसके अलावा बाहर निकलते समय वह गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले और अध्यापक और छात्रों के लिए विभाग द्वारा हेल्पलाइन और ऑनलाइन क्लासेज़न का भी विकल्प दिया जा रहा है।
कौहरे एवं सर्दी में छोटे बच्चों का विशेष रख ध्यान
दिसंबर माह की आते-आते सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है और रात्रि के समय अत्यधिक मात्रा में सर्दी पड़ती है कहीं-कहीं पर तो वातावरण सुन करने जैसा हो जाता है इस स्थिति में छोटे बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
छोटे बच्चों का इस सर्दी में बचाव अवश्य करें क्योंकि वह इस सर्दी की चपेट में आने पर बीमार हो सकते हैं और उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ सकता है इसलिए माता-पिता और गर्जन छोटे बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई गाइडलाइंस का विशेष तौर सर ध्यान रखें और गर्म कपड़े और उन्हें वस्त्रो का छोटे बच्चों को पहनने पर विशेष तौर से माता-पिता अपना ध्यान केंद्रित करें।


